पाकिस्तान का एक शहर एबटाबाद पिछले साल सुर्खियों में तब आया, जब वहां अमेरिकी सील कमांडो ने अलकायदा चीफ ओसामा बिन लादेन को मार गिराया. ओसामा वहां सात साल से एक हवेली में रहता था. उस हवेली से आतंक के ऐसे जाल बुने गये, जिसमें पूरी दुनिया फंस गयी. आज वो हवेली मिट्टी में मिल चुकी है, फिर भी किसी को समझ में नहीं आता कि क्या है ओसामा की हवेली की पहेली.