दुनिया को डराने वाला अल क़ायदा का सरगना ओसामा बिन लादेन खुद डर-डर के जी रहा था. एबटाबाद की हवेली में उसे डर अमेरिका का नहीं था. उसे डर था खुद से. ये खुलासा हुआ है ओसामा के नए वीडियो से, जिसे अमेरिका ने एबटाबाद से बरामद किया.