ओसामा बिन लादेन की ज़िंदगी दहशत की साज़िश रचने और उन्हें सिरे चढ़ाने में ही गुजरी, लेकिन जंग के मैदान से परे भी उसकी दुनिया थी. रहस्यों में लिपटी ओसामा की निजी ज़िंदगी से पहली बार पर्दा उठाया है ओसामा की पहली बीवी और चौथे बेटे ने. अब जो लोग ओसामा की निजी ज़िंदगी के पन्ने पलट रहे हैं, वो यही पूछ रहे हैं कि इंसान था या सेक्स मशीन लादेन.