1971 के भारत पाक युद्ध में शानदार विजय की कहानी सुनकर हर हिंदुस्तानी का सीना गर्व से दोगुना हो जाता है. शायद आपको ये भी पता होगा कि पाकिस्तान ने चुपके से हमला बोला था और उसका मंसूबा बेहद खतरनाक था लेकिन पश्चिमी मोर्चे पर हिंदुस्तान के एक सुपर हीरो ने पाकिस्तानी शासक याह्या खां ने नापाक इरादों को मिट्टी में मिला दिया. युद्ध की वो तस्वीर आप अपने टीवी स्क्रीन पर पहली बार देख रहे हैं कि कैसे उस हंटर से हारा पाकिस्तान.