दुनिया का सबसे खतरनाक आतंकवादी ओसामा बिन लादेन तो मारा गया लेकिन कुछ सवाल छोड़ कर. सवाल ये कि ओसामा ने 9-11 के हमले का प्लान कैसे बनाया था. उस हमले के बाद वो बीते दस साल से क्या कर रहा था.उसके टेरर प्लान में अगला टार्गेट कौन था. अब लादेन नहीं है तो उसकी तीन बीवियां अमेरिका को इन सवालों का जवाब दे सकती हैं.