रूस के साइबेरिया इलाके में एक शहर है तॉम्स्क, जहां के प्रशासनिक अफसरों को अचानक भगवदगीता के ज्ञान से खतरा महसूस होने लगा. उन्होंने गीता को चरमपंथी साहित्य बताकर इस पर कानूनन पाबंदी लगाने की तैयारी भी कर ली. ये खबर जब हिंदुस्तान तक पहुंची, तो संसद से सड़क तक बवाल मच गया.