आईएमएफ प्रमुख डोमिनिक स्ट्रॉस कान पर एक होटल की महिला स्टाफ ने सनसनीखेज आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि डोमिनिक ने उसके साथ बलात्कार की कोशिश की. इस खबर के आते ही ये सवाल भी उठ खड़ा हुआ कि क्या जितना बड़ा नाम होता है, उसका कैरेक्टर उतना ही ढीला होता है.