पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी पर आरोप है कि स्विस बैंक में उनका अरबों का कालाधन जमा है. उसी काले धन को बचाने के चक्कर में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी नप गए. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें प्रधानमंत्री पद के लिए बिल्कुल अयोग्य घोषित कर दिया. लेकिन अदालत के इस आदेश के साथ ही एक सवाल पूरे पाकिस्तान को मथ रहा है कि गिलानी तो गए, लेकिन अब क्या होगा जरदारी का.