अरब सागर में एक ऐसी हलचल मच रही है, जिसे ऊपर से समझना मुश्किल है लेकिन वैज्ञानिकों ने उस खतरे को भांप लिया है. वो खतरा अरब सागर में बैठे उस जलजले से है, जो कभी भी आ सकता है. उसका खतरा पाकिस्तान के समुद्री इलाकों से लेकर ईरान तक हो सकता है लेकिन सबसे बडा खतरा अपने देश में गुजरात से लेकर गोवा तक मंडरा रहा है.