यूपीए चेयरपर्सन की हैसियत से सोनिया गांधी ने एलान किया कि प्रणब मुखर्जी हैं राष्ट्रपति पद के लिए उनके उम्मीदवार हैं. सोनिया के एलान ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर छाए सस्पेंस को मिटा दिया. यूपीए की तरफ से उम्मीदवारी सामने आने के बाद कई दलों ने प्रणब के नाम का समर्थन कर दिया. इस तरह वे रायसीना की रेस में फिलहाल सबसे आगे हैं.