वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी अब से कुछ ही देर में पेश करने वाले हैं 2011-12 का आम बजट. बजट से सबकी अपनी-अपनी उम्मीदें हैं लेकिन आम आदमी सिर्फ यही सोच रहा है कि क्या इस बजट से मिटेगी महंगाई.बजट से पहले आजतक ने खंगालने की कोशिश की देश के हर तबके को. लोअर मिडिल क्लास से अपर मिडिल क्लास तक, हम हर परिवार के घर गए और जाना कि वो क्या कहते हैं.