सचिन तेंदुलकर ने 23 साल के करियर में क्रिकेट के जितने रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं, उनका बखान करने में वक्त और शब्द दोनों कम पड़ जाते हैं. ये बात सचिन के महाशतक के महाजश्न में भी साबित हुई, जब सिनेमा, क्रिकेट और कारोबारी दुनिया के दिग्गजों ने घंटों सचिन का गुणगान किया और जब लगा कि अल्फाज़ कम पड़ रहे हैं तो बोल पड़ेः शुक्रिया सचिन