सचिन रमेश तेंदुलकर 22 साल से खामोशी के साथ क्रिकेट के मैदान पर कीर्तिमान रचने वाले इस रनवीर ने कभी किसी सवाल का जवाब जुबान से नहीं दिया. बुरे से बुरे दौर में भी सचिन हर सवाल का जवाब अपने बल्ले से ही देते रहे, लेकिन महाशतक के लंबे इंतज़ार में सचिन पर इतने सवाल उठे कि चुप रहने वाले तेंदुलकर को भी चलाने पड़ गए शब्दों के तीर.