क्रिकेट का सबसे बड़ा रनवीर वर्ल्ड कप के महामुकाबले में महानायक बनकर खड़ा था. टीम इंडिया के मास्टर का बल्ला जिस वक्त ब्लास्ट कर रहा था, तब दक्षिण अफ्रीका की स्टेन गन मिसफायर करने लगी थी. दुनिया की सबसे मजबूत बॉलिंग लाइन के सामने सचिन ने नागपुर में अपने इंटरनेशनल करियर की निन्यानबेवीं सेंचुरी पूरी की. लेकिन सचिन और सहवाग के शानदार रन उस वक्त नाकाम हो गए जब 9 बल्लेबाज 29 रन पर आउट गए और आखिरकार टीम इंडिया हार गई.