मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, पिछले 23 साल से क्रिकेट की पिच पर जिसके नाम का सिक्का चल रहा है, वही सचिन अब संसद में डंका बजाने आ रहे हैं. सचिन के इस नए अवतार पर कोई खुश है तो कोई हैरान. किसी को लगता है कि संसद की शोभा बढ़ेगी तो किसी को लगता है कि कांग्रेस उन्हें मोहरा बना रही है लेकिन इन सबके बीच सचिन के कदम बढ़ चुके हैं पिच से पार्लियामेंट की ओर.