मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के लिए ये साल उनके सपनों और अरमानों के पूरा होने का साल है. उनका सबसे बड़ा सपना था वर्ल्ड कप जीतना, वो पूरा हुआ और अब सचिन के सपनों का महल तैयार हो गया है. जिस बांद्रा इलाके में ही सचिन का बचपन एक फ्लैट में गुजरा था, वहीं एक पांचमंजिला बंगला अब उनके सपनों का आशियाना होगा.