इस बार की ईद सलमान खान के लिए पहले से भी ज्यादा मुबारक बनकर आयी. सिर्फ 6 दिन में ही बॉलीवुड का यह मोस्ट 'वांटेड' 'दबंग' बन गया 100 करोड़ का 'टाइगर'. जी हां महज 6 दिन के कारोबार में ही सलमान की फिल्म 'एक था टाइगर' ने 100 करोड़ कर बिजनेस कर लिया है.