दबंग के चुलबुल पांडे एक नए किरदार में आपका मनोरंजन करने के लिए रेडी हैं. बॉलीवुड के माचोमैन सलमान खान की फिल्म रेडी 3 जून को रुपहले परदे पर आने वाली है. इस फिल्म में सलमान का अंदाज अलग है, अदाकारी अलग है, फिल्म का रोमांच अलग है और फिल्म की हीरोइन भी नई है.