पुट्टापर्थी के सत्य साईं बाबा का 85 साल की उम्र में देहांत हो गया. बाबा के देह त्यागने के साथ ही उनके भक्तों में ये सवाल गूंजने लगा है कि क्या बाबा फिर से अवतार लेंगे. क्या बाबा का पुनर्जन्म होगा. सत्य साईं के जाने के बाद से ही ये बात इसलिए उठने लगी है कि खुद सत्य साईं पिछले 48 साल से अपने अवतार का दावा करते रहे हैं.