धरती से अलग भी ऐसी धरती के कयास हमेशा लगाये जाते रहे हैं, जहां जीवन लहलहाता हो. कुछ अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने दूसरे सौरमंडल में एक ऐसे सुपरअर्थ की पड़ताल की है, जो हमारी धरती से छह गुना बड़ा है और जिसपर हमारी धरती से भी ज्यादा पानी है.