धरती का एक बड़ा हिस्सा समंदर से घिरा है और समंदर की उफनती लहरें पूरी धरती को लीलने को तैयार हैं. खतरा हिंदुस्तान पर भी कम नहीं है. सोचिए तब क्या होगा, जब समंदर में समा जाएंगे मुंबई और चेन्नई जैसे तटीय शहर. इसी खतरे ने वैज्ञानिकों के कान खड़े कर दिए और वो जुट गए हैं इस मुसीबत से पार पाने में.