वर्ल्ड कप जीतना है तो एक सहवाग जरूरी है. हर मैच में चाहिए एक सहवाग. मीरपुर में ये सहवाग का पराक्रम ही था, जिसके बूते भारत ने बांग्लादेश से पिछली हार का बदला लेकर वर्ल्ड कप का विजयी आगाज किया लेकिन आगे के मैचों के लिए हर बल्लेबाज को सहवाग बनना होगा.