लीबिया का पूर्व तानाशाह कर्नल मुअम्मर गद्दाफी मरने के बाद भी हमेशा के लिए मर नहीं पाएगा. गद्दाफी की मौत के 25 दिन बाद हुआ है सनसनीखेज खुलासा. बंद कमरे में हैवान हो जाता था लीबिया का पूर्व तानाशाह. बंद कमरे में बढ़ जाती थी गद्दाफी के जिस्म की भूख और फिर वो जो करता था, उसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.