पुरानी कहावत है कि तोल-मोल के बोल. लेकिन जब बोलते वक्त जुबान पर कंट्रोल नहीं होता तो हालत कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल जैसी हो जाती है. पुरानी बीवी वाले अपने बयान पर उन्होंने माफी भी मांग ली, लेकिन महिला संगठनों और विपक्ष के लिए वो माफी काफी नहीं है. आलम ये है कि उनके शहर कानपुर में ही पुरानी बीवी के बयान पर नया बवाल शुरू हो गया है.