रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है, भोले के भक्त बेसब्री में दिन गिन रहे हैं कि कब अमरनाथ यात्रा शुरू हो और उन्हें पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दिव्य दर्शन हों. साक्षात दर्शन की मुराद तो 25 जून के बाद पूरी होगी, लेकिन आजतक पर आप कर सकते हैं अमरनाथ की गुफा में बाबा बर्फानी के भव्य रूप का दर्शन. 20 साल बाद प्रकट हुए 22 फीट के बाबा बर्फानी का पहला दर्शन.