किसी देश का राष्ट्रपति अगर अपनी फौज से डर जाए, तो आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि वहां के हालात कैसे होंगे? पाकिस्तान में आजकल कुछ ऐसा ही चल रहा है. राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी का डर बेपर्दा हो चुका है और पूरी दुनिया में गूंज रहा ये सवाल कि क्या पाकिस्तान में फिर होने वाला है तख्ता पलट...