शनिवार को दुनिया सबसे बड़ा चांद देखने वाली है. चंद्रमा उस वक्त धरती के इतने करीब होगा कि वो कुछ ज्यादा बड़ा दिखेगा. आखिर उस सुपर मून का आपकी जिंदगी और इस दुनिया पर क्या असर पड़ेगा, ये जानने से पहले जान लेते हैं कि आखिर सुपर मून यानी बड़ा चांद होता क्या है.