रिएलिटी शो बिग बॉस के घर में बड़े-बड़े लोग आए. नेता आए, अभिनेता आए, जो बदनाम हुए- वो भी आए, जिनका नाम हुआ-वो भी आए. लेकिन पहली बार किसी स्वामी ने बिग बॉस के घर में एंट्री ली है. लेकिन एंट्री से ऐन पहले ही विवादों का ऐसा बोल उनके मुंह से फूट पड़ा कि उसकी गूंज दिल्ली तक सुनायी पड़ी.