दुनिया का सबसे बड़ा खौफ़ खत्म हो गया. वो ओसामा बिन लादेन मारा गया, जिसने 18 साल पहले अमेरिका से दुश्मनी मोल ली थी. वो दस साल से अमेरिका को खून के आंसू रुला रहा था. इन आंसुओं का हिसाब चुकता करने में अमेरिका जैसी महाशक्ति को भी पसीने छूट गए.