scorecardresearch
 
Advertisement

टूट गई टीम अन्ना की सबसे तेज तर्रार जोड़ी

टूट गई टीम अन्ना की सबसे तेज तर्रार जोड़ी

सड़क पर जन लोकपाल की लड़ाई लड़ने वाली पूर्व टीम अन्ना आंदोलन के दूसरे चरण में दोराहे पर खड़ी थी और अब इस टीम का टकराव चौराहे पर है. पूरे देश में राजनीतिक क्रांति की हुंकार उस शोर में गुम हो चुकी है, जो अन्ना के सिपहसालारों के बीच पैदा हुई दरार से उभर रही है. जिस आंदोलन से पूरे देश को जोड़ने का इरादा था, उसी आंदोलन के अगुआ अब बिछड़ चुके हैं बारी-बारी.

Advertisement
Advertisement