पहले जन लोकपाल पर शंखनाद, फिर मनमोहन सरकार के मंत्रियों पर हल्ला बोल. लेकिन इस हल्ला बोल में टीम अन्ना को अचानक प्रधानमंत्री में कभी शिखंडी तो कभी धृतराष्ट्र का अक्स दिखने लगा. जवाब में सरकार ने जिस तरह टीम अन्ना पर देशद्रोह का आरोप लगाया, उसके बाद मनमोहन सरकार और टीम अन्ना में छिड़ गयी है महाभारत.