आपने सचिन तेंदुलकर की तमाम पारियां देखी होंगी. मैदान के अंदर और बाहर उनके कई चेहरे देखे होंगे. सचिन को बहुत खुश देखा होगा तो बहुत उदास भी लेकिन गम में डूबा सचिन का वो चेहरा नहीं देखा होगा, जो सत्य साईं के आखिरी दर्शन के समय दिखा. सचिन बार-बार अपने आंसुओं को रोकते और बार-बार आंखों को पोंछते नजर आए.