किस्मत ने जिनकी जिंदगी में बेबसी और कड़वाहट भरी, उन्होंने अपने संघर्ष और हौसले से उसे जीत में बदल दिया. कौन बनेगा करोड़पति में इस बार उन महिलाओं ने जीत का परचम लहराया, जिनकी जिंदगी में कई बार आंसुओं के सिवा कुछ बचा नहीं था. आज हम आपको रूबरू कराएंगे उन महिलाओं से, जो अपनी लगन, हुनर और जज्बे के बल पर बन गयीं जीत की देवियां.