ब्रह्मांड में ढेरों ऐसे रहस्य़ हैं, जो आम लोगों की छोड़िए, वैज्ञानिकों के लिए भी पहेली बने हुए हैं. उन्हीं रहस्यों में से एक है गॉड पार्टिकल. वैज्ञानिक इस बात पर माथापच्ची करते रहे हैं कि आखिर गॉड पार्टिकल है क्या, लेकिन अब लगता है कि वो कण मिल गये हैं, जिनसे ये धरती बनी और ब्रह्मांड बना.