त्रेता युग के राजा हरिश्चंद्र के बेटे रोहिताश्व की सबसे बड़ी निशानी माना जाता है रोहतासगढ़ का किला. लेकिन पौराणिक मान्यताओं वाले उस किले के कुछ ऐसे खौफनाक रहस्य हैं जो इतिहासकारों और पुरातत्व के जानकारों की समझ में आजतक नहीं आए.