दीवाली की रौनक पर महंगाई की काली छाया मंडराने लगी है. दीवाली की सौगातों से बाजार भरा है लेकिन खरीदारों की हिम्मत जवाब दे रही है. क्योंकि दाम सुनकर ही अरमानों का दम निकल जा रहा है. सरकार एक तरफ तो महंगाई कम करने का दावा कर रही है लेकिन दूसरी तरफ इशारा भी कर रही है कि इस बार दीवाली पर वो आपको दे सकती है महंगाई गिफ्ट.