मैदानी इलाकों में ठंड का कहर बेशक थम गया हो, लेकिन पहाड़ों पर सर्द संकट जारी है. अमेरिका और यूरोप में भी बर्फ की मोटी चादर बिछी है और अब कुछ वैज्ञानिकों की इस आशंका से सबको कंपकंपी छूट रही है कि क्या फिर आ रहा है हिमयुग.