ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया का जैसे बेड़ा गर्क हो गया है. टीम इंडिया की हर नीति पर, हर फैसले पर खेलने के तरीके पर, खिलाड़ियों के तालमेल पर, टीम के कोच पर, क्रिकेट बोर्ड पर, सवाल पर सवाल उठ रहे हैं. टीम इंडिया इस हालत के 5 गुनहगार हैं, जिनके कारण टीम इंडिया गर्त में जा रही है.