आरएमएस टाइटैनिक, बस दो घंटे और चालीस मिनट लगे और दुनिया का सबसे ताकतवर जहाज चूर-चूर हो गया. जिसके बारे में ये कहा जाता था कि टाइटैनिक तो कभी ना टूटने-फूटने वाले जहाज का नाम है, वो टाइटैनिक अटलांटिक महासागर की गहराइयों में डूबता चला गया.