सत्ता का नशा जब सिर चढ़कर बोलता है तो सियासत के बड़े-बड़े दिग्गजों के पैर बहकने लगते हैं. उसमें सुंदरियों का चस्का उन्हें कई बार ऐसे भंवरजाल में फंसा देता है, जहां से निकलती है सेक्स की सीडी. और फिर कई बार बात तो मर्डर तक पहुंच जाती है.