बॉलीवुड की सारी रंगीनियां मुंबई छोड़कर टोरंटो की गलियों में इठला-इतरा रही हैं. आइफा का मेला बारह बरस का होने जा रहा है, उसी का जश्न मनाने के लिए टोरंटो में लग चुका है सितारों का जमघट. टोरंटो में बसे बॉलीवुड के दीवानों का दिल एक्साइटेड है और थोड़ा टेंशन में भी. उन्हें सूझ ही नहीं रहा कि बॉलीवुड के मेगा स्टार और मैचो मैन की गैरमौजूदगी में कौन दिखाएगा टोरंटो में टशन.