हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन को चांद मुहम्मद बना देने वाली अनुराधा बाली उर्फ फिजा की मौत की खबर लोगों के लिए किसी धमाके से कम नहीं थी. हरियाणा की राजनीति में जलजले की तरह आई फिजा मोहाली के अपने बंगले में गुमनामी की मौत मरी और अब पुलिस को ये पता लगाने के लिए भी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतज़ार है कि फिजा कैसे मरी.