केरल के श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर की संपत्ति की सुरक्षा की मुहिम छेड़ने वाले पूर्व पुलिस अधिकारी और वकील टीपी सुंदर राजन नहीं रहे. उन्हीं की याचिका पर पद्मनाभ स्वामी मंदिर की गुप्त कोठरियों का ताला खुला था और ताला खुलने के बाद दक्षिण भारत के कई छोटे-बड़े मंदिरों के लिए खुल गया आफत का पिटारा.