बॉलीवुड के पहले सुपर स्टार राजेश खन्ना ने अपने बंगले आशीर्वाद में किंग साइज बड़ी जिंदगी को जिया. लेकिन राजेश खन्ना का निधन क्या हुआ, उनके उसी बंगले पर कइयों की नजर गड़ गयी.'आशीर्वाद' खास है राजेश खन्ना के लिए, उनके चाहने वालों के लिए क्योंकि इसकी दरो-दीवार में पहले सूपर स्टार की यादें रची-बसी है.लेकिन काका के हर गम और खुशी के गवाह रहे इस आशीर्वाद का वारिस कौन होगा.