जब 26-11 के सबसे बड़े गुनहगार हाफिज सईद पर अमेरिका ने 50 करोड़ का इनाम रखा तो हिंदुस्तान ने अमेरिका को शुक्रिया कहा था. लेकिन क्या अंकल सैम वाकई हाफिज को पकड़ना चाहते हैं या इनाम का एलान है अमेरिका का डबल गेम. तो क्या हाफिज के बहाने अमेरिका ने चली है 50 करोड़ी चाल.