दुनिया का सुपर पॉवर अब ऐसा सुपर मिसाइल बनाने जा रहा है, जिससे हथियारों की दुनिया बदल जाएगी. अमेरिका के पास मिसाइलों की कमी नहीं लेकिन अब वो एक ऐसी सुपर मिसाइल बनाने जा रहा है, जो सिर्फ 60 मिनट के अंदर दुश्मन को मटियामेट कर देगा चाहे वो दुश्मन दुनिया के किसी भी कोने में क्यों ना हो.