ज्वालामुखी के उबलते लावे और गर्म राख से आप वाकिफ होंगे लेकिन क्या आपने कभी समंदर के अंदर ज्वालामुखी को फूटते देखा है. अगर नहीं तो हम आपको दिखाते हैं कि समंदर की लहरों के नीचे जब फूटता है ज्वालामुखी तो क्या होता है अंजाम.