पिछले साल अन्ना के आंदोलन ने धूम मचायी थी. जनलोकपाल के सवाल पर हुए उस आंदोलन ने मनमोहन सरकार को झुका दिया था. इस साल अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली से फर्रुखाबाद तक आंदोलन छेड़कर सरकार की नींद हराम कर दी और अब पूर्व आर्मी चीफ जनरल वीके सिंह ने किसानों के लिए भरी है आंदोलन की हुंकार.