14 साल बाद नेहरू-गांधी खानदान में फिर से शहनाई बजने जा रहा है. संजय गांधी के बेटे वरुण गांधी अपनी दोस्त यामिनी रॉय चौधरी से शादी करने जा रहे हैं. इस मुबारक घड़ी के लिए शादी का न्योता देने वरुण अपनी ताई सोनिया गांधी के घर पहुंचे.