जिस खतरे का अंदेशा पिछले कुछ साल से जताया जा रहा था, वो पहाड़ जैसा खतरा अब पहाड़ से नीचे उतर आया है और आमादा है इंसानी बस्तियां उजाड़ने पर. उत्तराखंड से हिमाचल प्रदेश तक हिमालय पर्वत पर हाहाकार मचा हुआ है. हिमालय टूट रहा है, हिमालय धंस रहा है और अब आखिरी चेतावनी भी दे चुका है कि बहुत जल्द कब्रिस्तान बन जाएंगे हिमालय की गोद में बसे 233 गांव.